ट्रेन देखने स्टेशन पर उमड़े लोग
हजारीबाग से पहली बार शुक्रवार रात 8.41 बजे कोडरमा पहुंची ट्रेन झुमरीतिलैया : आजादी के बाद पहली बार प्रमंडलीय मुख्यालय से कोडरमा का जुड़ाव रेलवे लाइन से आखिरकार हो गया. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग की धरती पर छह बोगी वाले डीएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखायी, तो कोडरमा में भी ट्रेन के […]
हजारीबाग से पहली बार शुक्रवार रात 8.41 बजे कोडरमा पहुंची ट्रेन
झुमरीतिलैया : आजादी के बाद पहली बार प्रमंडलीय मुख्यालय से कोडरमा का जुड़ाव रेलवे लाइन से आखिरकार हो गया. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग की धरती पर छह बोगी वाले डीएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखायी, तो कोडरमा में भी ट्रेन के आने को लेकर लोगों में उत्साह दिखा. देर रात 8.41 बजे ट्रेन कोडरमा पहुंची. यहां ट्रेन का स्वागत करने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे थे. ढोल नगाड़ों के साथ लोग पहुंचे थे. ट्रेन के स्वागत में भाजपा नेता भी पहुंचे थे. हजारीबाग से 4.17 बजे ट्रेन खुली.
इससे पहले जिले के उरवां हाल्ट व पिपराडीह स्टेशन पर भी ट्रेन का स्वागत हुआ. शुक्रवार शाम 4.17 बजे खुली ट्रेन 4.50 बजे कंडसार नवादा, 5.53 बजे कटकमसांडी, 6क्ष06 बजे कठौतिया, 6.30 बजे पदमा व 6.57 बजे बरही पहुंची. इसके बाद 8.02 बजे उरवां व 8.17 बजे पिपराडीह तथा 8.41 बजे कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर सात पर ट्रेन आकर रुकी. हालांकि ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम दिखी. मौके पर सुरक्षा के लिए एएसपी नौशाद आलम, तिलैया थाना प्रभारी केपी यादव, जीआरपी प्रभारी अर्जुन सिंह सुंडी, बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता मौजूद थे.