श्रम अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना 27 को
कोडरमा. झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन 27 फरवरी को श्रम अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना देगी. यह निर्णय रानी सती भवन में आयोजित यूनियन की बैठक में लिया गया है. यूनियन अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने कहा कि सरकार कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए श्रम कानूनों में कटौती कर रही है. महंगाई के बावजूद न्यूनतम […]
कोडरमा. झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन 27 फरवरी को श्रम अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना देगी. यह निर्णय रानी सती भवन में आयोजित यूनियन की बैठक में लिया गया है. यूनियन अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने कहा कि सरकार कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए श्रम कानूनों में कटौती कर रही है. महंगाई के बावजूद न्यूनतम मजदूरी से भी कम मजदूरी दी जा रही है. मजदूरों को आवास, शिक्षा जैसी सुविधाएं नहीं दी जा रही है. मजदूर के बच्चों को छात्रवृत्ति भी नहीं मिलती. इन्हीं सवालों को लेकर धरना दिया जायेगा. मौके पर सचिव शंभु पासवान, रवींद्र भारती, राजेंद्र पासवान, नागेश्वर दास, शिवनंदन भुइयां, उषा देवी, बसंती देवी, मंजू देवी, शर्मिला देवी आदि थे.