बचपन प्ले स्कूल का उदघाटन आज
कोडरमा. ग्रिजली एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित होनेवाले बचपन प्ले स्कूल का वार्ड नंबर एक गुमो सतपुलिया के निकट 23 फरवरी को उदघाटन होगा. उदघाटन दीपक मिश्रा करेंगे. इस मौके पर बेबी शो का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें तीन माह से 18 माह के बच्चे, मोस्ट हेल्दी बेबी, मोस्ट एक्टिव बेबी, क्यूट स्माइलिंग बेबी, चब्बी […]
कोडरमा. ग्रिजली एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित होनेवाले बचपन प्ले स्कूल का वार्ड नंबर एक गुमो सतपुलिया के निकट 23 फरवरी को उदघाटन होगा. उदघाटन दीपक मिश्रा करेंगे. इस मौके पर बेबी शो का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें तीन माह से 18 माह के बच्चे, मोस्ट हेल्दी बेबी, मोस्ट एक्टिव बेबी, क्यूट स्माइलिंग बेबी, चब्बी चिक्स बेबी आदि शो में भाग ले सकते हैं. वहीं 18 माह से 36 माह आयु वर्ग के बच्चे मोस्ट हेल्दी बेबी, मोस्ट एट्रेक्टिव बेबी, मोस्ट फ्रेंडली बेबी, स्वीट स्माइलिंग बेबी, जौली बेबी आदि शो में भाग ले सकते हंै. प्रतिभागियों, अभिभावकों व अतिथियों के आवागमन के लिए बस सेवा उपलब्ध करायी गयी हे. बस एसबीआइ कोडरमा से 1.30 बजे, एसबीआइ ब्लॉक रोड झुमरीतिलैया से 2.00 बजे तथा होटल कृष्णा इंटरनेशनल से 2.05 बजे से सुभाष चौक से 2.10 बजे विद्यालय के लिए प्रस्थान करेगी.