सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

22कोडपी15सीडी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट.22कोडपी20परीक्षा देते बच्चे.राज्य भर में बने थे 15 परीक्षा केंद्रकोडरमा. सैनिक स्कूल तिलैया में कक्षा छह व नवम में प्रवेश को लेकर रविवार को राज्य के विभिन्न 15 परीक्षा केंद्रों पर शांति पूर्ण परीक्षा संपन्न हुई. कक्षा छह में 1913 व कक्षा नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 8:03 PM

22कोडपी15सीडी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट.22कोडपी20परीक्षा देते बच्चे.राज्य भर में बने थे 15 परीक्षा केंद्रकोडरमा. सैनिक स्कूल तिलैया में कक्षा छह व नवम में प्रवेश को लेकर रविवार को राज्य के विभिन्न 15 परीक्षा केंद्रों पर शांति पूर्ण परीक्षा संपन्न हुई. कक्षा छह में 1913 व कक्षा नौ में नामांकन को लेकर 174 बच्चों ने प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था. तिलैया के सीडी बालिका उच्च विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र में कुल 395 बच्चों में से 11 अनुपस्थित रहे. इस केंद्र का सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट, डीइओ एसके राय, बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता ने निरीक्षण किया. मौके पर तपन कुमार दास, केसी पांडा, राजीव कुमार सूबेदार, अंजु शर्मा, एके सिंह, सौरभ कुमार, सीडी के प्राचार्य रामप्रवेश पांडेय मौजूद थे. सैनिक स्कूल तिलैया में बने परीक्षा केंद्र में भी परीक्षा ली गयी. राज्य भर में बोकारो, चाईबासा, डाल्टनगंज, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, जमशेदपुर, कोडरमा, साहेबगंज व रांची में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.

Next Article

Exit mobile version