मरकच्चो : बंधन चौक पर रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में भगवतीडीह के मुकेश सिंह के आठ वर्षीय पुत्र लव कुमार की मौत हो गयी. गुस्साये लोगों ने कोडरमा-कोवाड़ पथ को बंधन चौक पर साढ़े पांच घंटे जाम रखा.
लव घर से निकल कर सड़क पार कर रहा था. इसी बीच कोडरमा की ओर से आ रहे कंटेनर ट्रक नंबर एचआर-55एस-2867 की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी की मौत हो गयी. घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया.
घटना की सूचना मिलने पर डोमचांच अंचल पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह, सीओ संदीप कुमार मधेसिया, बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, मरकच्चो थाना प्रभारी किशुन दास, नवलशाही थाना प्रभारी नरेश कुमार, एसआइ अरुण कुमार, सोनी प्रताप आदि घटनास्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों को समझा बुझा जाम हटाया. बाद कंटेनर मालिक द्वारा भी मुआवजा देने का आश्वासन मिला. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं कंटेनर को जब्त कर लिया है.