14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसमाडीह में प्राण प्रतिष्ठा आज, डुमरडीहा मेें दो को

फोटो – 25 कोडपी 2डुमरडीहा में पूजा पर बैठे समिति के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व उनकी पत्नीजयनगर. ग्राम कोसमाडीह में चल रहे श्री श्री 1008 शिव सपरिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ व मानस पाठ लगातार जारी है. यहां 26 फरवरी को भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा होगी. 28 को अखंड हरिकीर्तन व अष्टजाम तथा रात्रि में नगर […]

फोटो – 25 कोडपी 2डुमरडीहा में पूजा पर बैठे समिति के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व उनकी पत्नीजयनगर. ग्राम कोसमाडीह में चल रहे श्री श्री 1008 शिव सपरिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ व मानस पाठ लगातार जारी है. यहां 26 फरवरी को भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा होगी. 28 को अखंड हरिकीर्तन व अष्टजाम तथा रात्रि में नगर भ्रमण व धृतढारी होगा. एक मार्च को पूर्णाहुति व भंडारा तथा 2 मार्च की रात दुगोला होगा. यज्ञ के आचार्य काशीघाट प्र ाद के पंडित धर्मेंद्र पांडेय हैं. यहां प्रति संध्या मानस मंजरी सविता मिश्रा गिरिडीह व पंडित शंभु सूदन शास्त्री झुमरीतिलैया का प्रवचन हो रहा है. यज्ञ को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष रामदेव यादव, सचिव डॉ बहादुर शर्मा, कोषाध्यक्ष रामदेव मोदी, उप सचिव सकलदेव यादव, उप कोषाध्यक्ष बाबूलाल यादव, संयोजक रामचंद्र यादव, सरयू यादव, व्यवस्थापक जितेंद्र यादव आदि लगे हैं. इधर, ग्राम डुमरडीहा में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में प्रतिदिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा यज्ञशाला में पूजा व संध्या पहर पंडित श्री जनार्दन पांडेय देवघर का प्रवचन हो रहा है. यहां 28 फरवरी को हनुमत जलाधिवास व दो मार्च को हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. तीन को देव पूजन, हवन, पूर्णाहुति, देव विसर्जन, ब्राह्मण भोजन व भंडारा के साथ यज्ञ का समापन होगा. यज्ञ को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष चिंतामणि यादव, उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, सचिव रीतलाल यादव, महामंत्री खूबलाल यादव, कोषाध्यक्ष दिनेश्वर गिरि, उप कोषाध्यक्ष सुदर्शन यादव, व्यवस्थापक मुन्ना यादव, पुजारी विशुन यादव, सह पुजारी राजू यादव, राजेश यादव, मनोज यादव आदि लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें