बालक लापता, सनहा दर्ज
फोटो – 25 कोडपी 9लापता बालकझुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गैस गोदाम गली झुमरीतिलैया निवासी संजू देवी (पति दिनेश प्रसाद केसरी) ने तिलैया थाना में आवेदन देकर अपने 13 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने कहा कि 21 फरवरी की दोपहर 2 बजे से उनका पुत्र लापता […]
फोटो – 25 कोडपी 9लापता बालकझुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गैस गोदाम गली झुमरीतिलैया निवासी संजू देवी (पति दिनेश प्रसाद केसरी) ने तिलैया थाना में आवेदन देकर अपने 13 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने कहा कि 21 फरवरी की दोपहर 2 बजे से उनका पुत्र लापता है. उन्होंने पुुलिस प्रशासन से अपने पुत्र के खोजबीन का आग्रह किया है.