गोली कांड का आरोपी बंटी गिरफ्तार
जयनगर. तेतरोन स्थित केसव नदी पुल पर शुक्रवार को डाकिया रामचंद्र यादव को गोली मार कर घायल कर देने के मामले में उनके बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें रामचंद्र यादव ने कहा कि कटिया निवासी बबलू राय (पिता तेजनारायण राय), बंटी सिंह (पिता जयकिशन सिंह, निवासी परसाबाद) ने मेरे ऊपर […]
जयनगर. तेतरोन स्थित केसव नदी पुल पर शुक्रवार को डाकिया रामचंद्र यादव को गोली मार कर घायल कर देने के मामले में उनके बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें रामचंद्र यादव ने कहा कि कटिया निवासी बबलू राय (पिता तेजनारायण राय), बंटी सिंह (पिता जयकिशन सिंह, निवासी परसाबाद) ने मेरे ऊपर गोली चलायी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बंटी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बबलू राय फरार है. थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि बबलू की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. रामचंद्र यादव ने अपने बयान में बताया कि पिछले दिनों कटिया के सुनील राय पिता नारायण राय ने धमकी भरा फोन किया था. विवाद जमीन को लेकर है.