पिस्तौल के बल पर अपहरण का प्रयास
जयनगर : जिले में अपराध की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. शुक्रवार की दोपहर जहां थाना क्षेत्र में डाकिया रामचंद्र यादव को सरेआम गोली मारी गयी, वहीं शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे पांच-छह की संख्या में आये अपराधियों ने जयनगर निवासी मिन्हाज खान का अपहरण करने का प्रयास किया. घटना के कारणों का पता […]
जयनगर : जिले में अपराध की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. शुक्रवार की दोपहर जहां थाना क्षेत्र में डाकिया रामचंद्र यादव को सरेआम गोली मारी गयी, वहीं शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे पांच-छह की संख्या में आये अपराधियों ने जयनगर निवासी मिन्हाज खान का अपहरण करने का प्रयास किया. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पर बताया जाता है कि पैसे के लेन-देन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधी इतने बेखौफ थे कि वे अपहरण के लिए मिन्हाज के घर जा पहुंचे.
पहले घर का दरवाजा खुलवाया और दरवाजा खुलते ही पिस्तौल के बल पर मिन्हाज को अपने कब्जे में ले लिया और गमछा से उसका हाथ व मुंह बांध दिया. इसी दौरान मिन्हाज के पुत्र दानिश की नींद खुल गयी और वह अपराधियों से उलझ गया. अपराधियों ने अपना बचाव करते हुए दानिश पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसके दाहिने हाथ की एक अंगुली कट गयी. वहीं बीच बचाव करने आयी दानिश की मां को भी चाकू लगा. वह भी घायल हो गयी. शोर शराबा होने पर अपराधी वहां से भाग खड़ा हुए. हमला करने से पहले अपराधियों ने राहगीरों से डोमचांच जाने का रास्ता पूछा, लेकिन डोमचांच जाने के बजाय मिन्हाज के घर पहुंच गये. थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.