अचेतावस्था में मिली महिला व बच्ची
हजारीबाग : अचेतावस्था में पड़ी एक बच्ची और एक महिला को सदर पुलिस ने अस्पताल में भरती कराया. महिला के शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान हंै. बाजार समिति के निकट महिला बच्ची के साथ अचेतावस्था में पड़ी थी. बाजार समिति चौक से सदर पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला मृत पड़ी […]
हजारीबाग : अचेतावस्था में पड़ी एक बच्ची और एक महिला को सदर पुलिस ने अस्पताल में भरती कराया. महिला के शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान हंै. बाजार समिति के निकट महिला बच्ची के साथ अचेतावस्था में पड़ी थी. बाजार समिति चौक से सदर पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला मृत पड़ी है.
जानकारी मिलते ही सदर पुलिस पहुंची और आवाज लगाया तो वह उठ गयी. महिला घायल और नशे में धुत्त है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पहचान कराया तो किसी ने इसकी पहचान नहीं की. लोगों ने पुलिस को बताया कि महिला आठ दिनों से इधर–उधर मांग कर खा रही थी.
मारपीट में दो घायल (बरकट्ठा) भूमि विवाद में चलकुशा गांव में अलग–अलग मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गये. घायलों में मनोहर राम (55) तथा लखन साव हैं. घायलों का इलाज बरकट्ठा अस्पताल में किया गया.