होली को लेकर शांति समिति की बैठक

3कोडपी12बैठक में थाना प्रभारी व अन्य.मरकच्चो. होली को लेकर मरकच्चो व नवलशाही थाना में शांति समिति की बैठक हुई. नवलशाही में अध्यक्षता जिप सदस्य रामधन यादव ने की व संचालन पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने किया, जबकि मरकच्चो थाना में अध्यक्षता बीडीओ अरुण कुमार मुंडा ने की व संचालन थाना प्रभारी किशुन दास ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:04 PM

3कोडपी12बैठक में थाना प्रभारी व अन्य.मरकच्चो. होली को लेकर मरकच्चो व नवलशाही थाना में शांति समिति की बैठक हुई. नवलशाही में अध्यक्षता जिप सदस्य रामधन यादव ने की व संचालन पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने किया, जबकि मरकच्चो थाना में अध्यक्षता बीडीओ अरुण कुमार मुंडा ने की व संचालन थाना प्रभारी किशुन दास ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि होली के दिन शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. मनचलों व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. लोगों ने निर्णय लिया कि होली का त्योहार शांति व सौहार्द्र के साथ मनायेंगे. मौके पर नवलशाही थाना प्रभारी नरेश कुमार, मुखिया विजय सिंह, मुकेश मोदी, विदेशी दास, सरफुद्दीन अंसारी, भुनेश्वर यादव, किशोर यादव, नारायण साव आदि मौजूद थे.