जननी सुरक्षा योजना के तहत चेक वितरित

डोमचांच. मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों के बीच मंगलवार को चेक का वितरण किया गया. दो लाख रुपये का चेक विभिन्न लाभुकों को दिया गया. जननी को 1400 रुपये व सहिया को प्रोत्साहन के लिए 600 रुपये का चेक दिया गया. ... चेक का वितरण प्रमुख शालिनी गुप्ता ने किया. मौके पर बीडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:04 PM

डोमचांच. मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों के बीच मंगलवार को चेक का वितरण किया गया. दो लाख रुपये का चेक विभिन्न लाभुकों को दिया गया. जननी को 1400 रुपये व सहिया को प्रोत्साहन के लिए 600 रुपये का चेक दिया गया.

चेक का वितरण प्रमुख शालिनी गुप्ता ने किया. मौके पर बीडीओ नारायण राम, उप प्रमुख आदर्श कुमार पंकज, चिकित्सा पदाधिकारी डा. पी मिश्रा, सिस्टर बसंती, रूपेश कुमार, जयप्रकाश भगत, दिलीप साव, अगस्टीना तिर्की आदि मौजूद थे.