विद्यार्थियों के बीच पोशाक का वितरण

जयनगर. मध्य विद्यालय नईटांड़ में मुखिया किशोर साव ने 399 विद्यार्थियों के बीच पोशाक का वितरण किया. इस मौके पर प्रबंधन समिति अध्यक्ष लक्ष्मण साव, पंसस इंद्रदेव मोदी, उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम तिवारी, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक झमन महतो, प्रकाश पंडित आदि मौजूद थे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:05 PM

जयनगर. मध्य विद्यालय नईटांड़ में मुखिया किशोर साव ने 399 विद्यार्थियों के बीच पोशाक का वितरण किया. इस मौके पर प्रबंधन समिति अध्यक्ष लक्ष्मण साव, पंसस इंद्रदेव मोदी, उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम तिवारी, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक झमन महतो, प्रकाश पंडित आदि मौजूद थे.