अभियान चला कर महुआ शराब को नष्ट किया
मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के बच्छेडीह, भीमेडीह, दुधपनियां सहित कई गांवों में होली को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर महुआ शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस ने बच्छेडीह के नंदू साव, सीताराम साव, उमा साव, महेंद्र साव, लखन साव, भुनेश्वर साव, लोकन साव आदि के घरों में छापामारी की व अवैध […]
मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के बच्छेडीह, भीमेडीह, दुधपनियां सहित कई गांवों में होली को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर महुआ शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस ने बच्छेडीह के नंदू साव, सीताराम साव, उमा साव, महेंद्र साव, लखन साव, भुनेश्वर साव, लोकन साव आदि के घरों में छापामारी की व अवैध शराब को नष्ट किया. हालांकि छापामारी के दौरान शराब बनानेवाले फरार हो गये. छापामारी दल में अवर निरीक्षक सुरेंद्र झा, यमुना प्रसाद आदि शामिल थे.