सतगावां में मारपीट, एक मरा, तीन घायल
कोडरमाबासोडीह में तनाव, धारा 144 लागूइनकी मौत : केसर यादव घायल हुए : रामवृक्ष यादव की पुत्री, बाबूलाल यादव व अंगद यादव फोटो – 7 कोडपी 3मृतक केसर यादवप्रतिनिधि, सतगावां (कोडरमा)सतगावां थाना क्षेत्र की बासोडीह पंचायत स्थित राउतडीह गांव में होली के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट में एक की मौत हो गयी. तीन […]
कोडरमाबासोडीह में तनाव, धारा 144 लागूइनकी मौत : केसर यादव घायल हुए : रामवृक्ष यादव की पुत्री, बाबूलाल यादव व अंगद यादव फोटो – 7 कोडपी 3मृतक केसर यादवप्रतिनिधि, सतगावां (कोडरमा)सतगावां थाना क्षेत्र की बासोडीह पंचायत स्थित राउतडीह गांव में होली के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट में एक की मौत हो गयी. तीन लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि आपसी विवाद को लेकर दोनो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी हुई. केसर यादव, रामवृक्ष यादव की पुत्री, बाबूलाल यादव व अंगद यादव घायल हो गये. केसर यादव व रामवृक्ष यादव को बेहतर इलाज के लिए कोडरमा सदर लाया गया, जहां केसर यादव (50) की मौत हो गयी. घटना को लेकर बासोडीह बाजार में तनाव व्याप्त हो गया. बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, सीओ यादव बैठा व थाना प्रभारी संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामला शांत कराया. तनाव को देखते हुए शनिवार की सुबह से बासोडीह बाजार में धारा 144 लागू कर दी गयी. पुलिस कर रही कैंप घटनास्थल पर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी संतोष कुमार, सीआरपीएफ कमाडेंट उमा शंकर राय, एसडीओ विनोद कुमार कर्मकार, सीओ यादव बैठा कैंप किये हुए हैं. इधर, मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव, नरेश यादव, शंकर यादव ने भी ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है. कोडरमा से मृतक केसर महतो का शव सतगावां पहुंचने पर एएसपी नौशाद आलम, एसडीओ लियाकत अली ने मृतक के घर पहुंच कर उनके परिजनों को शांत कराया.
