दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज, दो गिरफ्तार

प्रतिनिधि, चंदवारा. थाना क्षेत्र के बजरंगबली चौक के निकट निवासी बबिता देवी (पति सुधीर सोनार) ने अपने पति सुधीर व ससुर कारू सोनार (पिता स्व. रामजी सोनार) पर मारपीट तथा दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह ने थाना कांड संख्या 32/15 के तहत दोनों आरोपियों को ग्ि२ारफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, चंदवारा. थाना क्षेत्र के बजरंगबली चौक के निकट निवासी बबिता देवी (पति सुधीर सोनार) ने अपने पति सुधीर व ससुर कारू सोनार (पिता स्व. रामजी सोनार) पर मारपीट तथा दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह ने थाना कांड संख्या 32/15 के तहत दोनों आरोपियों को ग्ि२ारफ्तार कर जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version