7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालसाजी का मामला दर्ज

झुमरीतिलैया : तिलैया पुलिस ने झंडा चौक मालती भवन में संचालित कंप्यूटर संचालकों पर जालसाजी का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस संबंध में प्रशांत कुमार झा (पिता विनोदानंद झा ग्राम सिनेट), सौर बाजार सहरसा व सनोज कुमार शर्मा (पिता भीगू शर्मा 38/39 जाकिर बगान लेन सालकिया हावड़ा) को नामजद आरोपी बनाया है. उक्त […]

झुमरीतिलैया : तिलैया पुलिस ने झंडा चौक मालती भवन में संचालित कंप्यूटर संचालकों पर जालसाजी का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस संबंध में प्रशांत कुमार झा (पिता विनोदानंद झा ग्राम सिनेट), सौर बाजार सहरसा सनोज कुमार शर्मा (पिता भीगू शर्मा 38/39 जाकिर बगान लेन सालकिया हावड़ा) को नामजद आरोपी बनाया है.

उक्त युवकों द्वारा मेल नेटवर्किग के माध्यम से कंप्यूटर ट्रेनिंग का झांसा देकर पैसा वसूला जाता था. तीन लड़कों को जोड़ने के बाद 2700 रुपये कमीशन का भुगतान होता था. प्रवेश शुल्क के रूप में 50 रुपये लिये जाते थे.

संस्थान से लैप टॉप, मोबाइल, पेन ड्राइव, सीबीआइजेड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड का बुकलेट भी दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि गत दिन जिप उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव ने आरोप लगाया था कि उक्त संस्थान द्वारा कंप्यूटर सिखाने के नाम पर प्रत्येक लाभुक से 9556 रुपये वसूले जा रहे हैं. गोवा घुमाने का झांसा देकर पैसा लेने का काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें