खाता संख्या का संकलन एक सप्ताह के अंदर पूरा करें
प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया. उपायुक्त कोडरमा छवि रंजन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम व मनरेगा के लाभुकों का आधार संख्या व खाता संख्या का संकलन एक सप्ताह के अंदर पूरा करना है. इसी को लेकर पंचायत, नगर पर्षद व नगर पंचायत स्तर पर कर्मी नियुक्त किये गये हैं. प्रतिनियुक्त कर्मी एनएसएपी लाभुकों की सूची अंचल के […]
प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया. उपायुक्त कोडरमा छवि रंजन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम व मनरेगा के लाभुकों का आधार संख्या व खाता संख्या का संकलन एक सप्ताह के अंदर पूरा करना है. इसी को लेकर पंचायत, नगर पर्षद व नगर पंचायत स्तर पर कर्मी नियुक्त किये गये हैं. प्रतिनियुक्त कर्मी एनएसएपी लाभुकों की सूची अंचल के प्रधान सहायक शैलेंद्र कुमार सिन्हा व मनरेगा लाभुकों की सूची प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी स्वाति वर्मा से प्राप्त करेंगे. शैलेंद्र कुमार सिन्हा व स्वाति वर्मा को प्रतिदिन किए गए कार्यों की समीक्षा दूरभाष पर प्राप्त कर दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही 13 मार्च को सभी प्रतिनियुक्त कर्मी प्रखंड के सभागार में दस बजे उपस्थित होकर लाभुकों के आधार संख्या व खाता संख्या की सूची सौंपेगे. उक्त जानकारी बीडीओ प्रभाष २कुमार दत्ता ने दी है.