के…दो बिरहोर की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भरती
9कोडपी10रेफरल अस्पताल डोमचांच में पहुंची प्रमुख शालिनी गुप्ता.—————प्रतिनिधि, डोमचांच. प्रखंड के जियोरायडीह के बिरहोर टोला में दो बिरहोरों की हालत बिगड़ने पर उन्हें सोमवार को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. इसमें 35 वर्षीय गीता बिरहोरिन (पति सुरेश बिरहोर) पेचिस की शिकार है. उसका सात वर्षीय पुत्र राजेश में मलेरिया के लक्षण मिले हैं. […]
9कोडपी10रेफरल अस्पताल डोमचांच में पहुंची प्रमुख शालिनी गुप्ता.—————प्रतिनिधि, डोमचांच. प्रखंड के जियोरायडीह के बिरहोर टोला में दो बिरहोरों की हालत बिगड़ने पर उन्हें सोमवार को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. इसमें 35 वर्षीय गीता बिरहोरिन (पति सुरेश बिरहोर) पेचिस की शिकार है. उसका सात वर्षीय पुत्र राजेश में मलेरिया के लक्षण मिले हैं. रेफरल अस्पताल में सुबह डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बीमार बिरहोरों का इलाज किया. बिरहोर की तबीयत बिगड़ने की सूचना पाकर बीडीओ नारायण राम, सीओ रिंकू कुमार, प्रमुख शालिनी गुप्ता रेफरल अस्पताल पहुंचे व हालचाल पूछा. प्रमुख शालिनी गुप्ता चार बजे शाम में जब अस्पताल पहुंची, तो वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. उल्लेखनीय है कि बीते दिन जियोरायडीह में विशेश्वर बिरहोर की मौत हो गयी थी, जबकि कई लोग बीमार थे. प्रमुख की सूचना पर सिविल सर्जन व प्रशासनिक अधिकारी उक्त गांव पहुंचे थे. इसके बाद सभी को सदर अस्पताल लाकर जैसे तैसे इलाज कर पुन: वापस भेज दिया गया. सोमवार को इनमें से दो की हालत बिगड़ी तो फिर रेफरल अस्पताल में भर२ती कराया गया.