जनता दरबार में आये 14 मामले
फोटो – 9 कोडपी 3जनता दरबार में समस्यायें सुनते डीटीओ सुबोध कुमारप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार . समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन डीटीओ सुबोध कुमार की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान जमीन विवाद, महिला समूह को ऋण देने समेत 14 मामले आये. डीटीओ ने बारी- बारी से फरियादों की फरियाद सुनी और मामले […]
फोटो – 9 कोडपी 3जनता दरबार में समस्यायें सुनते डीटीओ सुबोध कुमारप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार . समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन डीटीओ सुबोध कुमार की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान जमीन विवाद, महिला समूह को ऋण देने समेत 14 मामले आये. डीटीओ ने बारी- बारी से फरियादों की फरियाद सुनी और मामले को संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा. इस मौके पर डीडब्लूओ अजीत निरल सांगा, डीएसइ जीतेंद्र कुमार सिन्हा सहित कई विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.