हर माह 20 योजनाओं का निरीक्षण करें बीडीओ : डीसी
10कोडपी12बैठक में डीसी छवि रंजन व अन्यकोडरमा बाजार. समाहरणालय में मंगलवार को डीसी छवि रंजन की अध्यक्षा में मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने बीडीओ को प्रत्येक माह 20 योजनाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. वहीं बीपीओ को प्रत्येक सप्ताह 20 योजनाओं की जांच करने को कहा. डीसी ने कहा कि जांच […]
10कोडपी12बैठक में डीसी छवि रंजन व अन्यकोडरमा बाजार. समाहरणालय में मंगलवार को डीसी छवि रंजन की अध्यक्षा में मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने बीडीओ को प्रत्येक माह 20 योजनाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. वहीं बीपीओ को प्रत्येक सप्ताह 20 योजनाओं की जांच करने को कहा. डीसी ने कहा कि जांच में योजनाओं की अद्यतन स्थिति समेत अन्य जानकारी अपने प्रतिवेदन में अंकित कर समर्पित करें. वहीं मुखिया संघ द्वारा जयनगर बीडीओ व बीपीओ के क्रियाकलापों की शिकायत किये जाने को गंभीरता से लिया और बैठक के दौरान ही फटकार लगाते हुए अपनी कार्यशैली में सुधार लाने व जनहित के कार्यों को ईमानदारी पूर्वक करने का निर्देश दिया. डीसी ने मनरेगा मजदूरों का खाता को 15 दिन के अंदर आधार शेडिंग करने तथा मनरेगा में उपलब्ध राशि को खाते में न रख उसे खर्च करने या फिर उक्त राशि को वापस करने का निर्देश दिया. मौके पर डीआरडीए निदेशक किरण बाला, बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता, जयनगर बीडीओ रुद्र प्रताप, चंदवारा की सुनीला खलको, सतगावां के विनोद कुमार कर्मकार सहित विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, बीपीओ, एपीओ आदि मौजूद थे.