अगलगी में हजारों की क्षति

10कोडपी11जला हुआ घर.जयनगर. गोहाल पंचायत अंतर्गत ग्राम मकतपुर में सोमवार की रात वीरेंद्र यादव की खपरैल मकान में आग लग जाने से श्री यादव को हजारों रुपये की क्षति हुई है. अगलगी में 75 मन चावल, दस क्विंटल आलू, दो क्विंटल धान व पुआल सहित मकान जल गये. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:03 PM

10कोडपी11जला हुआ घर.जयनगर. गोहाल पंचायत अंतर्गत ग्राम मकतपुर में सोमवार की रात वीरेंद्र यादव की खपरैल मकान में आग लग जाने से श्री यादव को हजारों रुपये की क्षति हुई है. अगलगी में 75 मन चावल, दस क्विंटल आलू, दो क्विंटल धान व पुआल सहित मकान जल गये. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इधर, जिप सदस्य रेखा देवी, प्रमुख संगीता देवी, उप प्रमुख अनिता देवी, मुखिया आशा देवी, उप मुखिया तान्या देवी ने अंचल प्रशासन से पीडि़त परिवार को सहायता देने की मांग की है.