अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये डाक सेवक
10कोडपी5कोडरमा में हड़ताल के पहले दिन प्रदर्शन करते डाक सेवक.झुमरीतिलैया. राष्ट्र व्यापी हड़ताल के तहत डाक सेवकों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. तिलैया डाकघर के डाक सेवक संदीप कुमार पांडेय व रामअवतार सिंह भी हड़ताल में शामिल हैं. हड़ताल के कारण डाक सेवा पूरी तरह बाधित हो गयी है. डाक निरीक्षक […]
10कोडपी5कोडरमा में हड़ताल के पहले दिन प्रदर्शन करते डाक सेवक.झुमरीतिलैया. राष्ट्र व्यापी हड़ताल के तहत डाक सेवकों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. तिलैया डाकघर के डाक सेवक संदीप कुमार पांडेय व रामअवतार सिंह भी हड़ताल में शामिल हैं. हड़ताल के कारण डाक सेवा पूरी तरह बाधित हो गयी है. डाक निरीक्षक अमर प्रताप सिंह ने बताया कि हड़ताल के दौरान डाक अलग-अलग करने, बांधने तथा बांटने का कार्य विभाग के अन्य कर्मियों से कराना होगा. उन्होंने बताया कि सातवें वेतन आयोग में डाक सेवकों को भी शामिल करने के अलावा अन्य मांगों को लेकर यह हड़ताल की गयी है. इसके अलावा अतिरिक्त विभागीय कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना, भविष्य निधि, बोनस व चिकित्सा सुविधा जैसी मांगें शामिल है. इधर, कोडरमा डाकघर में डाक सेवकों ने हड़ताल के पहले दिन विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर मधुसूदन ठाकुर, बद्री राम, अरुण कुमार सिन्हा, सुरेश यादव, नागमणि कुमार, विनोद लहरी, संतोष कुमार, शंभु सिंह, रंजीत वर्णवाल, नीलम कुमारी, भोला सिंह, विशेश्वर राम, सीताराम शर्मा, रघुनाथ प्रसाद, राहुल आदि मौजूद थे.