रूपनडीह में कलश यात्रा के साथ यज्ञ शुरू

10कोडपी2कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु.डोमचांच. डोमचांच उत्तरी पंचायत के रूपनडीह में मां दुर्गा, लुगवार बाबा व वीर हनुमान का पांच दिवसीय यज्ञ मंगलवार को शुरू हुआ. यज्ञ का उदघाटन उप प्रमुख आदर्श कुमार पंकज ने किया. उन्होंने कहा कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है और मन को शांति मिलती है. 1100 कलश धारी महिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:04 PM

10कोडपी2कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु.डोमचांच. डोमचांच उत्तरी पंचायत के रूपनडीह में मां दुर्गा, लुगवार बाबा व वीर हनुमान का पांच दिवसीय यज्ञ मंगलवार को शुरू हुआ. यज्ञ का उदघाटन उप प्रमुख आदर्श कुमार पंकज ने किया. उन्होंने कहा कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है और मन को शांति मिलती है. 1100 कलश धारी महिलाओं ने बेलाटांड़ स्थित उत्तरवाहिनी नदी से कलश में जल भरा. शिवसागर, मधुबन, एकडरवा व नावाडीह होते हुए श्रद्धालु वापस रूपनडीह पहुंचे. मौके पर मुखिया संजय मेहता, भागवत खटिक, बाबूलाल मेहता, विजय मेहता, राजू दास, डोमन दास, सुजीत मेहता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version