कोडरमा : ट्रक-बाइक की टक्कर में एक मरा

10कोडपी7मृतक युवक10कोडपी6घायलकोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहासिकर पुल के समीप मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे हुई सड़क दुर्घटना में रुखसार अली की मौत हो गयी. एक युवक घायल हो गया. उत्तरप्रदेश के वजीरगंज निवासी 26 वर्षीय रुखसार अली पिता रियासत खान व शिवपुरी सिरौली उत्तरप्रदेश के 22 वर्षीय सरताज अली पिता रियासत अली फेरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 8:03 PM

10कोडपी7मृतक युवक10कोडपी6घायलकोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहासिकर पुल के समीप मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे हुई सड़क दुर्घटना में रुखसार अली की मौत हो गयी. एक युवक घायल हो गया. उत्तरप्रदेश के वजीरगंज निवासी 26 वर्षीय रुखसार अली पिता रियासत खान व शिवपुरी सिरौली उत्तरप्रदेश के 22 वर्षीय सरताज अली पिता रियासत अली फेरी लगाने का काम करते थे. मंगलवार को मोटरसाइकिल से दोनों कोडरमा से जयनगर फेरी के लिए जा रहे थे. पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही रुखसार अली की मौत हो गयी. सरताज अली घायल हो गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version