ग्रामीण इलाकों में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम
जयनगर : प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही. बांझेडीह पावर प्लांट में मुख्य अभियंता केएन सिंह, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख संगीता देवी, थाना में थाना प्रभारी अशोक सिंह, कटहाडीह पंचायत भवन में मुखिया शबाना खातून, पंचायत भवन जयनगर में मुखिया बैजनाथ प्रसाद रजक, हिरोडीह में मुखिया […]
जयनगर : प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही. बांझेडीह पावर प्लांट में मुख्य अभियंता केएन सिंह, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख संगीता देवी, थाना में थाना प्रभारी अशोक सिंह, कटहाडीह पंचायत भवन में मुखिया शबाना खातून, पंचायत भवन जयनगर में मुखिया बैजनाथ प्रसाद रजक, हिरोडीह में मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, ककरचोली में अंजू देवी ने झंडोत्तोलन किया. आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह में प्रो बीएनपी वर्णवाल, आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा में प्राचार्य प्रो दशरथ राणा ने झंडोत्तोलन किया.
विद्यालय परिवार द्वारा व्यवस्थापक रामदेव प्रसाद यादव के नेतृत्व में भारत माता व गांधी जी की झांकी निकाली गयी. कस्तूरबा विद्यालय में ग्रामीण महिला ने झंडोत्तोलन किया. आइडिअल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह में निदेशक कन्हाय चंद्र यादव, सरस्वती उच्च विद्यालय में प्राचार्य अर्जुन चौधरी, कंपीटेंट स्कूल में सत्तार अंसारी, एप्रिसिएबल में मुंशी यादव, ज्ञान भारती में अरुण कुमार यादव, बीएसबी में विवेकानंद कश्यप, स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय में रामकृष्ण यादव व झारखंड चौक गोहाल में झामुमो नेता संदीप कुमार पांडेय ने झंडोत्तोलन किया.
विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर बीडीओ रुद्र प्रताप, उप प्रमुख अनिता देवी, बीपीओ राकेश रंजन, विरेंद्र कुमार, प्रमिला देवी, राजेंद्र सिंह, सदानंद सिंह, राजू सिंह, रामकृष्ण सिंह आदि मौजूद थे. बांझेडीह फोर लेन चौक पर पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. यहां उमेश यादव व अरुण यादव के नेतृत्व में झंडोत्तोलन स्थल का निर्माण कराया गया. झाविमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रो जानकी यादव ने झंडोत्तोलन किया.
* डोमचांच : शहीद स्मारक पर मुखिया रामप्रसाद साव, थाना परिसर में थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख शालिनी गुप्ता, मेहता भवन में राजद जिला अध्यक्ष विरेंद्र प्रसाद मेहता, सरस्वती ज्ञान मंदिर में स्वतंत्रता सेनानी डा. दुर्गा देवी, जीएस पब्लिक स्कूल में चेयरमैन प्रदीप सिंह, कांग्रेस कार्यालय में महामंत्री प्रदीप सिंह, मॉडल एकेडमी श्री महेश उच्च विद्यालय में निदेशक अखिल सिन्हा, अरविंद एकेडमी व काली मंडा में लीलावती मेहता, भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष विक्रम सिंह परिमल, इंटर कॉलेज में प्रो युगल किशोर मेहता, सीएम हाई स्कूल में प्राचार्य बबन राम, राधाकृष्ण टावर में संतोष यादव, डोमचांच दक्षिणी में मुखिया सुरेश कुमार, मधुबन में मुखिया शांति देवी, महेश एकेडमी में सुनील सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया.
* सतगावां : स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. प्रखंड मुख्यालय व सीडीपीओ कार्यालय में प्रमुख करीना देवी, बीइइओ कार्यालय में बीइइओ हरेंद्र प्रसाद यादव, थाना परिसर में थाना प्रभारी सुभाष कुमार, वन प्रक्षेत्र कार्यालय में रेंजर रामविशुन सिंह, उच्च विद्यालय में सरोज कुमारी, इटाय पंचायत कार्यालय में मुखिया जयशंकर प्रसाद, मरचाइ में प्रभाकर कुमार, राजावर में कुंती देवी, समलडीह में रीना देवी, कोठियार में ब्रह्मदेव राय ने झंडोत्तोलन किया. इंडियन पब्लिक स्कूल व सरस्वती शिशु निकेतन के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली.
* चंदवारा : प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख महेंद्र यादव, सीओ कार्यालय में सीओ ओमप्रकाश मंडल, बैंक ऑफ इंडिया में शाखा प्रबंधक परेश कुमार सिन्हा, एसबीआइ में सुदिप्तो विश्वास, सहारा इंडिया में प्रबंधक ओपी सिंह, कैंब्रिज विद्यालय में अमित कुश्वाहा, चंदवारा पूर्वी में मुखिया शबनम खातून, उरवां में कोयल देवी, उरवां मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक भागवत प्रसाद, चंदवारा मध्य विद्यालय में मंजू कुमारी, थाना में रामबलि राम, डैम ओपी में अर्जुन सिंह सुंडी, चंदवारा उच्च विद्यालय में विरेंद्र तिवारी, ज्ञानदीप कोचिंग सेंटर में तेजलाल राम, एक्सलेंट कोचिंग सेंटर में चंद्रशेखर प्रसाद, यूनिक कोचिंग सेंटर में रजनीश सिंह, आजसू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुश्वाहा, झाविमो कार्यालय में जिला महामंत्री संजय ने झंडा फहराया.
तिलैया डैम स्थित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में निदेशक प्रिंस शर्मा व शैक्षणिक निदेशक सह प्राचार्य संजीव कुमार ने झंडोत्तोलन के पूर्व भारत माता की पूजा की. प्राचार्य ने ध्वजारोहण किया.
* मरकच्चो : प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सुनीता देवी, थाना परिसर में थाना प्रभारी एम एन तिवारी, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डन नीलम सिन्हा, सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में प्राचार्य धर्मचंद मंडल, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में प्राचार्य अरविंद कुमार, भारती उच्च विद्यालय नावाडीह में प्राचार्य महावीर प्रसाद वर्मा, राजद कार्यालय में प्रयाग यादव, झाविमो कार्यालय में भुनेश्वर राणा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. अजय कुमार, बैंक ऑफ इंडिया नवलशाही में सुब्रत कुमार दास, मरकच्चो में नुनेश्वर राम, शहीद चौक नवलशाही में मुखिया अर्जुन साव, तेलोडीह में मनिंद्र राम, कादोडीह में पोखराज गुप्ता, मरकच्चो मध्य में गौरशंकर सिंह, मरकच्चो उत्तरी में विजय सिंह, चोपनाडीह में मंजूर अंसारी, देवीपुर में राजीव कुमार पांडेय, महुगाय में पंकज राणा, डगरनवा गुरुचरण यादव, मुर्कमनाय में अमना खातून, नावाडीह में राधा देवी, मरकच्चो दक्षिणी में अनुराधा सीता, आंबेडकर क्लब विंडोमोह में झामुमो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नवाब खान ने झंडा फहराया.