पर्यटन क्षेत्र को विकसित किया जायेगा
* मुख्य समारोह स्थल पर मंत्री अन्नपूर्णा ने फहराया झंडा. कोडरमा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले भर में शान से तिरंगा फहराया गया. जेजे कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इससे पहले मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया, जबकि जिला सशस्त्र बल […]
* मुख्य समारोह स्थल पर मंत्री अन्नपूर्णा ने फहराया झंडा.
कोडरमा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले भर में शान से तिरंगा फहराया गया. जेजे कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इससे पहले मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया, जबकि जिला सशस्त्र बल के जवानों के अलावा अन्य स्कूलों की टुकड़ियों ने उन्हें सलामी दी.
जिले के अन्य सरकारी, निजी कार्यालयों व विद्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही. मुख्य समारोह स्थल पर मंत्री ने चुनौतियां गिनाते हुए विकास के लिए सतत प्रयास करने की बात कही. गुरुवार को सुबह नौ बजे मुख्य समारोह स्थल पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने तिरंगा फहराने के बाद खुली जिप्सी से परेड का निरीक्षण किया. परेड में 11 प्लाटून शामिल थे. मेजर सार्जेट सरयू लाल ठाकुर ने सभी को कमांड किया.
परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा की छात्राओं ने राष्ट्र गीत पेश किया. मंत्री ने कहा कि सरकार गांव के लोगों के लिए विकास के नये दरवाजे खोलेगी. उन्होंने कहा कि नयी सरकार मनरेगा में बिचौलियों की भूमिका को खत्म करेगी. मंत्री ने कहा कि कोडरमा में विकास के नये रास्ते खुलेंगे. तिरंगे को सलामी देने के दौरान मंच पर उपायुक्त उमाशंकर सिंह, पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो, प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृज मोहन सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष महेश राय, डीएसपी हरिलाल यादव मुख्य रूप से मौजूद थे.
मौके पर डीडीसी आभा कांशी, एसडीओ बिंदु माधव सिंह, एसडीपीओ श्रवण कुमार, एसी शिवेंद्र सिन्हा, डीसीएलआर जितेंद्र कुमार देव, सिविल सजर्न शिव शंकर लाल, डीटीओ शाहिद अख्तर, कोडरमा थाना प्रभारी रंजन कुमार चौधरी आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने किया.
* सम्मानित हुए स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों के परिजन : मुख्य समारोह स्थल पर जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों के परिजनों को शॉल व उपहार देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले में उत्तराखंड में हेलीकाप्टर क्रैश में शहीद हुए भखरा सतगावां के संतोष के परिजनों पिता देवनारायण पासवान पत्नी पूनम देवी के अलावा झुमरीतिलैया के शहीद सचिंद्र कुमार शर्मा के पिता हरिलाल, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों में राधो देवी, मुंद्रिका देवी, शांति देवी, निर्मला देवी, सुशीला दास आदि शामिल हैं.
* और मंत्री का भाषण नहीं सुन पाये लोग : मुख्य समारोह स्थल पर गुरुवार को अव्यवस्था का आलम दिखा. तिरंगा फहराने के बाद मंत्री अन्नपूर्णा देवी संबोधन के लिए गयी, तो बिजली गुल हो गयी. मंत्री बिना माइक के ही करीब 10 मिनट बोलती रहीं. पत्रकारों से बातचीत में उपायुक्त ने कहा कि अव्यवस्था होने के लिए हमें खेद है. इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
* कहां, किसने फहराया झंडा : समाहरणालय में उपायुक्त कार्यालय के पास डीसी उमाशंकर सिंह, एसपी कार्यालय में एसपी हेमंत टोप्पो, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष महेश राय, एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ श्रवण कुमार, एसडीओ कार्यालय में एसडीओ बिंदु माधव सिंह, नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष मो. शब्बन, कोडरमा थाना में थाना प्रभारी रंजन कुमार चौधरी, बार एसोसिएशन में अध्यक्ष जगदीश सलूजा, जेजे कालेज में प्राचार्य डॉ अली इमाम ने तिरंगा झंडा फहराया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का * आयोजन : झुमरीतिलैया : झुमरीतिलैया में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में भी स्वततंत्रता दिवस की धूम रही. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. झंडा चौक पर नगर पर्षद अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद, नगर पर्षद कार्यालय में उपाध्यक्ष अनवारूल हक, तिलैया थाना में प्रभारी थाना प्रभारी आरके पासवान, भाजपा कार्यालय में नगर अध्यक्ष देवनारायण मोदी, वीर कुंवर सिंह चौक पर छोटेलाल सिंह, कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष निर्मल ओझा, सेक्रेड हर्ट स्कूल में निदेशक प्रमोद कुमार, क्लरोफिल स्कूल में निदेशक अजय अग्रवाल, मां सरस्वती कोचिंग एंड कंप्यूटर सेंटर कोडरमा में निदेशक राकेश कुमार, इंडियन पब्लिक स्कूल में धर्मेद्र सिंह, ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम में प्राचार्या डॉ एम दत्ता, मॉडर्न पब्लिक स्कूल में संचालिका संगीता शर्मा, ग्लैक्सी गर्ल्स स्कूल में प्राचार्य अशोक कुमार सिन्हा, डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य ओम प्रकाश यादव, आरएलएसवाइ कॉलेज इंटर प्रभाग में प्राचार्य हलधर प्रसाद, स्नातक प्रभाग में डॉ जेपी यादव ने झंडा फहराया.