प्रदूषण पर नियंत्रण करने की मांग
जयनगर. बांझेडीह पावर प्लांट के ऐश पांड के आस-पास व रिंग रोड में हो रहे प्रदूषण पर विस्थापितों ने चिंता जताते हुए इस पर नियंत्रण की मांग की है. उल्लेखनीय है कि दिन में भी दो तीन वाहन रिंग रोड में एक साथ चलने पर धूल के कारण रात सा नजारा देखने को मिलता है. […]
जयनगर. बांझेडीह पावर प्लांट के ऐश पांड के आस-पास व रिंग रोड में हो रहे प्रदूषण पर विस्थापितों ने चिंता जताते हुए इस पर नियंत्रण की मांग की है. उल्लेखनीय है कि दिन में भी दो तीन वाहन रिंग रोड में एक साथ चलने पर धूल के कारण रात सा नजारा देखने को मिलता है. हिरोडीह के पंसस अर्जुन चौधरी, कोसमाडीह के समाजसेवी रामदेव यादव व युवा नेता दामोदर यादव ने डीवीसी प्रबंधन से प्रदूषण नियंत्रण की मांग की है.