मंडल कारा का जैमर अब भी खराब

कोडरमा बाजार : बार-बार के निरीक्षण के बाद भी मंडल कारा कोडरमा की व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त नहीं हो रही है. करीब दो माह पूर्व जब एएसपी नौशाद आलम ने जेल का निरीक्षण किया था, तो उस समय भी जैमर खराब था और कई सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे. शुक्रवार को एसपी वाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 12:35 AM
कोडरमा बाजार : बार-बार के निरीक्षण के बाद भी मंडल कारा कोडरमा की व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त नहीं हो रही है. करीब दो माह पूर्व जब एएसपी नौशाद आलम ने जेल का निरीक्षण किया था, तो उस समय भी जैमर खराब था और कई सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे.
शुक्रवार को एसपी वाई एस रमेश के औचक निरीक्षण में भी यही बात सामने आयी. एसपी दोपहर में निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि जेल का जैमर काम नहीं कर रहा है. यही नहीं जेल के अंदर लगे 15 सीसीटीवी कैमरे में सिर्फ नौ ही काम कर रहे हैं. एसपी ने जेल के विभिन्न वार्डो का भी निरीक्षण किया. एसपी ने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा की स्थिति के साथ क्या कमियां हैं, इससे अवगत होना था. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल यहां पर्याप्त है.
हालांकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थोड़ी सुधार की जरूरत है. एसपी ने बताया कि जेल की चहारदीवारी पर कंटीला तार लगाने का प्रस्ताव भेजा जायेगा. एसपी के साथ निरीक्षण में एसडीओ लियाकत अली, एएसपी नौशाद आलम व जेलर मुस्तकीम अंसारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version