कोडरमा बाजार : समाज जिला इकाई के ने शनिवार को अभिनंदन समारोह आयोजित कर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव का स्वागत किया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि पेंशन भोगियों की समस्याओं से वे अवगत हैं. उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरी जिम्मेवारी है. इसके पूर्व समाज के जिला अध्यक्ष नारायण मोदी ने अभिनंदन पत्र पढ़ा.
कार्यक्रम के उपरांत छह सूत्री मांगों का पत्र मंत्री को सौंपा गया. इसमें जेजे कॉलेज में पीजी की पढ़ाई की व्यवस्था करने, अन्य विदेशी भाषाओं की पढ़ाई भी शुरू करने, महिला महाविद्यालय का कायाकल्प करने, विद्युत व पेयजल तथा स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने, जिले की हर समस्या के समाधान के लिए बुद्धिजीवियों की एक परामर्श दात्री समिति बनाने, युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करने और केंद्रीय अस्पताल करमा को मेडिकल कॉलेज का दर्जा देने की मांग शामिल है.
अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष नारायण मोदी ने की व संचालन राजेंद्र मिष्टकार ने किया. मौके पर एएसपी नौशाद आलम, महानंद सिंह, रामेश्वर सिंह, महेंद्र प्रसाद वर्मा, मथुरा राम, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सावित्री देवी, कृष्ण कुमार, लक्ष्मण प्र. साव, नारायण सिंह, बाबूलाल प्रसाद मोदी, साधु राम चौधरी, आरके गुप्ता, साधु शरण लाल आदि थे.