606 मामले निष्पादित

कोडरमा बाजार : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि लोक अदालत में नि:शुल्क व कम समय में मामले को सलटा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोक अदालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 11:53 PM
कोडरमा बाजार : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि लोक अदालत में नि:शुल्क व कम समय में मामले को सलटा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि लोक अदालत का निर्णय अंतिम होता है. इसके खिलाफ कहीं अपील नहीं होती. इस दौरान चार बेंचों के माध्यम से 606 मामले निष्पादित किये गये. इससे चार करोड़ 60 लाख 82 हजार 796 रुपये राजस्व की वसूली हुई.
वहीं उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि लोक अदालत समाज के विकास के लिए जरूरी है. यहां जनता को कम समय में सही और सुलभ न्याय मिलता है. एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि पुलिस के पास आये दिन जमीन विवाद के मामले आते रहते हैं. जनता काफी उम्मीद से आती है, मगर पुलिस के पास इस मामले में सीमित अधिकार होते हैं. उन्होंने इस तरह के मामले को लोक अदालत के माध्यम से सलटाने की बात कही. संचालन परिणिका इमा ने किया. बेंच नंबर एक में भूमि अधिग्रहण, बेंच नंबर दो में राजस्व, बेंच नंबर तीन में मनरेगा तथा बेंच नंबर चार में विभिन्न वादों का निष्पादन किया गया.
मौके पर सीजेएम रामजीत यादव, प्राधिकार के सचिव सह एसीजेएम राजीव आनंद, जिला जज प्रथम अरुण कुमार सिंह, एएसपी नौशाद आलम, रजिस्ट्रार अरविंद कुमार, पीएलए के अध्यक्ष एके आर्या, एसडीओ लियाकत अली, डीआरडीए निदेशक किरण बाला, डीएमओ योगेंद्र बड़ाइक, डीटीओ सुबोध कुमार, डीवीसी के अधिवक्ता सीडी राय, भुनेश्वर राणा, संजय पांडेय, एकरामुल हक, भूअजर्न पदाधिकारी शारदा नंद देव, बार एसो के सचिव मोहन अंबष्ट, प्रियंका कुमारी, संतोष कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version