डॉक्टरों ने 24 घंटे सेवा देने से खड़े किये हाथ
कोडरमा बाजार : झारखंड स्वास्थ्य सेवा संघ (झासा) की बैठक एसीएमओ डॉ आरसी सहाय की अध्यक्षता में हुई. इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में चर्चा की गयी कि गत 16 जून को सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल रेफर दो मरीजों का इलाज सदर में किया गया. एक की हालत की […]
कोडरमा बाजार : झारखंड स्वास्थ्य सेवा संघ (झासा) की बैठक एसीएमओ डॉ आरसी सहाय की अध्यक्षता में हुई. इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में चर्चा की गयी कि गत 16 जून को सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल रेफर दो मरीजों का इलाज सदर में किया गया. एक की हालत की गंभीर थी.
बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर किया गया था, मगर उसकी मौत हो गयी थी. इस प्रकरण में सदर अस्पताल के डीएस डॉ बीपी सिन्हा, डॉ रमण कुमार व अन्य कर्मियों को बदनाम किये जाने की निंदा की गयी. चिकित्सकों ने कहा कि चिकित्सक की कमी के कारण 24 घंटे सातों दिन सेवा उपलब्ध कराना संभव नहीं है. इस दौरान अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा हुई. इस मौके पर सीएस डॉ एसएन तिवारी, डीएस डॉ बीपी सिन्हा, डॉ एस गुप्ता, डॉ आशीष, डॉ रमण, डॉ चंद्रमोहन, एसएन साहू मौजूद थे.