बरियारडीह-मरकच्चो मुख्य मार्ग पर हुई घटना
मरकच्चो : बरियारडीह-मरकच्चो मुख्य मार्ग पर दरगाह मुहल्ला के समीप एक ट्रक (जेएच-10क्यू-9116) ने मरकच्चो मध्य पंचायत के दरगाह मुहल्ला निवासी 42 वर्षीय मदन सिंह को कुचल दिया. उनकी मौत हो गयी. घटना सोमवार की रात लगभग सात बजे की है.मदन शौच कर लौट रहे थे.
घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. ग्रामीणों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया. तिलैया के एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. अंत्यपरीक्षण के बाद शव के घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद सीओ संदीप कुमार मधेसिया, बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, थाना प्रभारी किशुन दास, भाजपा नेता रमेश सिंह आदि मृतक के आवास पहुंचे. मृतक की पत्नी को सरकारी सहायता के रूप में 20 हजार रुपये नकद दिये गये. विधवा पेंशन देने की बात भी कही गयी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
सड़क हादसे में बगड़ो के मुखिया घायल : डोमचांच. बगड़ो के मुखिया राजेंद्र यादव मंगलवार को अपने घर जाने के क्रम में झरीटांड़ के समीप एक बच्चे को बचाने के क्रम में मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हो गये. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है.