कोडरमा : खदान धंसने से दो मरे
झुमरीतिलैया (कोडरमा) : तिलैया बस्ती के समीप चरकी माइंस में माइका खदान की मिट्टी धंस जाने से महेश तुरिया (32) व शंकर तुरी की मौत हो गयी. वहीं, नागेश्वर तुरी (45), राजकुमार सिंह (40) व भुनेश्वर दास (30) को सुरक्षित निकाल लिया गया. घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है. सभी बंद खदान में अवैध […]
झुमरीतिलैया (कोडरमा) : तिलैया बस्ती के समीप चरकी माइंस में माइका खदान की मिट्टी धंस जाने से महेश तुरिया (32) व शंकर तुरी की मौत हो गयी. वहीं, नागेश्वर तुरी (45), राजकुमार सिंह (40) व भुनेश्वर दास (30) को सुरक्षित निकाल लिया गया. घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है.
सभी बंद खदान में अवैध रूप से ढिबरा निकालने गये थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया. वे मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. इधर, सूचना पर एसडीपीओ श्रवण कुमार, सीओ ओमप्रकाश मंडल पहुंचे. सीओ ने बताया कि माइंस अवैध तौर पर संचालित था. माइका खदान पहले चंद्रिका सिंह के नाम पर था. लीज खत्म होने पर प्रशासन ने इसे बंद करवा दिया था.