कोडरमा बाजार : नीरू पहाड़ी के पास बुधवार की सुबह सड़क हादसे में सुनील तुरिया की मौत हो गयी. उसका चचेरा भाई संतोष घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया. गोरियाडीह निवासी सुनील तुरिया (पिता महेंद्र तुरिया) व संतोष तुरिया (पिता अजरुन तुरिया) स्टेशन जा रहे थे.
सुनील अपने चचेरे भाई संतोष को ट्रेन में चढ़ाने जा रहा था. रास्ते में ट्रक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही सुनील की मौत हो गयी. एक माह बाद सुनील की शादी होनी थी.
