नि:शक्ता अभिशाप नहीं: डॉ अजीत
जयनगर. बाल विकास परियोजना द्वारा सांस्कृतिक भवन में निश:क्त जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार मंडल ने नि:शक्तों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि नि:शक्ता अभिशाप नहीं है. नि:शक्तों को अगर सभी का सहयोग मिलें, तो वे भी हर क्षेत्र में बेहतर कर सकते […]
जयनगर. बाल विकास परियोजना द्वारा सांस्कृतिक भवन में निश:क्त जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार मंडल ने नि:शक्तों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि नि:शक्ता अभिशाप नहीं है. नि:शक्तों को अगर सभी का सहयोग मिलें, तो वे भी हर क्षेत्र में बेहतर कर सकते है. वहीं सीडीपीओ साधना चौधरी ने नि:शक्तों से संबंधित सरकार की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने उनके लिए कई योजनाएं चला रखी है. नि:शक्त लोग इन योजनाओं का लाभ उठायें. मौके पर कई नि:शक्तों ने छह माह से लंबित पेंशन की भुगतान करने की मांग की. मौके पर डॉ राजकुमार सिंह, अरविंद कुमार, पर्यवेक्षिका माधवी कुमारी, बीरेंद्र राम, दीपक, फरजाना खातून आदि मौजूद थे.