रेलवे लाइन से मिला युवक का शव

झुमरीतिलैया : जीआरपी ने शुक्रवार को रेल पुल के पास से रेलवे ट्रैक से युवक (20 वर्षीय) का शव बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है. हालांकि, घटना कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. युवक के पास से कुछ नकद, पेन कार्ड व मोबाइल फोन बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 11:38 PM

झुमरीतिलैया : जीआरपी ने शुक्रवार को रेल पुल के पास से रेलवे ट्रैक से युवक (20 वर्षीय) का शव बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है. हालांकि, घटना कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. युवक के पास से कुछ नकद, पेन कार्ड मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

अरुण कुमार (पिता केदार महतो निवासी दक्षिण टोला झरपो टाटीझरिया जिला हजारीबाग) का शव शुक्रवार सुबह पोल संख्या 334/14 के पास से बरामद हुआ. युवक पटना में रह कर पढ़ाई करता था. वह 20 दिन पहले ही घर से पटना गया था. वह पटना से लौट रहा था. शायद इसी दौरान हादसा हुआ और वह ट्रेन से नीचे गिर गया.जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी गयी है.