22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवलाल के परिश्रम से आयी हरियाली

जयनगर : मन में लगन हो तो अथक परिश्रम से हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. इसे साबित कर दिखाया है चुटियारो के 50 वर्षीय किसान शिवलाल साव ने. श्री साव ने साढ़े सात कट्टा जमीन को सींच कर जेठुआ सब्जी भिंडी, मिर्च, करेला, कद्दू, खीरा व ककड़ी लगाया है. कल तक जो जमीन […]

जयनगर : मन में लगन हो तो अथक परिश्रम से हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. इसे साबित कर दिखाया है चुटियारो के 50 वर्षीय किसान शिवलाल साव ने.
श्री साव ने साढ़े सात कट्टा जमीन को सींच कर जेठुआ सब्जी भिंडी, मिर्च, करेला, कद्दू, खीरा व ककड़ी लगाया है. कल तक जो जमीन बंजर थी वहां आज हरियाली देखने लायक है. शिवलाल ने बताया कि बहुत सोच समझ कर उसने खेती को व्यवसाय बनाने की ठानी. दो वर्ष पूर्व उक्त भूखंड पर उसने मनरेगा से कूप का निर्माण कराया और उसी से सिंचाई कर खेती शुरू की.
आज वह अपनी सफलता से खुश है. शिवलाल की मानें तो इस वर्ष सब्जियों का बेहतर उत्पादन होगा व सब्जी बेच कर अच्छा मुनाफा होगा. शिवलाल की सफलता देखकर अगल बगल के लोगों ने भी अपने खेतों में सब्जी लगाना शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें