profilePicture

केंद्र सरकार की नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी

झुमरीतिलैया : भाकपा जिला परिषद की बैठक सीडी बालिका मध्य विद्यालय में प्रकाश रजक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला मंत्री महादेव राम ने विगत कार्यक्रमों का समीक्षात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 1:33 AM

झुमरीतिलैया : भाकपा जिला परिषद की बैठक सीडी बालिका मध्य विद्यालय में प्रकाश रजक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला मंत्री महादेव राम ने विगत कार्यक्रमों का समीक्षात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

बैठक में उन्होंने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण महंगाई निरंतर बढ़ रही है. सोनिया का खाद्य सुरक्षा बिल कांग्रेस का वोट बिल है. उन्होंने आशाराम बापू को गिरफ्तार करने की मांग की. पुरुषोत्तम यादव ने कहा कि झारखंड में आइसीडीएस कार्यक्रम फेल है.

जिला कल्याण पदाधिकारी की लापरवाही के कारण कोडरमा में कई माह से पोषाहार की राशि का वितरण नहीं हो पाया है. महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बांङोडीह प्लांट में विस्थापितों को छला जा रहा है. आइटीआइ प्रशिक्षित युवकों को डीवीसी प्रबंधन रोजगार देने में विफल है.

दो सितंबर को धरना देने का निर्णय : राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत देश के सभी 60 वर्ष उम्र वाले प्रत्येक व्यक्ति को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन देने के सवाल पर तिलैया झंडा चौक पर दो सितंबर को धरना देने का निर्णय लिया गया. 12 सितंबर को रेलवे ओवरब्रिज के दोनों साइड आम लोगों के पैदल चलने के लिए पीसीसी पथ निर्माण, फुट ओवरब्रिज निर्माण, रेलवे स्टेशन पर कोच इंडक्शन सिस्टम लगाने को लेकर कोडरमा रेलवे स्टेशन पर धरना दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version