डोमचांच में विस्फोटक मिला, एक गिरफ्तार
डोमचांच (कोडरमा) : डोमचांच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चंचाल पहाड़ स्थित एक क्रशर के गोदाम में छापामारी कर अवैध रूप से रखे गये भारी मात्र में विस्फोटक बरामद किया है. इसमें पावर जेल 635 पीस, इडी 2441 पीस व नोनेल वायर 175 पीस शामिल हैं. पुलिस इस मामले में क्रशर मशीन के […]
डोमचांच (कोडरमा) : डोमचांच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चंचाल पहाड़ स्थित एक क्रशर के गोदाम में छापामारी कर अवैध रूप से रखे गये भारी मात्र में विस्फोटक बरामद किया है. इसमें पावर जेल 635 पीस, इडी 2441 पीस व नोनेल वायर 175 पीस शामिल हैं.
पुलिस इस मामले में क्रशर मशीन के संचालक मंटू मेहता को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार मंटू मेहता से पूछताछ की जा रही है. मेहता ने बताया कि उक्त खदान भरत मेहता की है और उसने उनसे एकरारनामा पर लिया है. मंटू ने अभी तक पुलिस को एकरारनामा का पेपर नहीं दिखाया है.