पारा शिक्षकों का होगा कायाकल्प

पारा शिक्षकों के महासम्मेलन में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा झुमरीतिलैया : पारा शिक्षकों (कोडरमा जिला इकाई) ने शिव वाटिका में शनिवार को महासम्मेलन का आयोजन किया. महासम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव, जिप अध्यक्ष महेश राय व अन्य अतिथियों ने किया. डॉ नीरा यादव ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 12:24 PM
पारा शिक्षकों के महासम्मेलन में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा
झुमरीतिलैया : पारा शिक्षकों (कोडरमा जिला इकाई) ने शिव वाटिका में शनिवार को महासम्मेलन का आयोजन किया. महासम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव, जिप अध्यक्ष महेश राय व अन्य अतिथियों ने किया. डॉ नीरा यादव ने कहा कि आपकी तरह मैं भी एक शिक्षक हूं.
इसलिए आपके दर्द को समझ सकती हूं. आप लोगों ने आंदोलन के लिए महासम्मेलन का रास्ता चुना. यह सही रास्ता है. हमारी सरकार आपकी मांगों पर विचार कर रही है. कुछ वक्त लगेगा. पारा शिक्षकों के लिए जो संभव होगा, सरकार करेगी.
डॉ नीरा ने कहा कि झारखंड कुपोषण का शिकार हो गया है. स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत एक भी बच्च निरक्षर न रहे, इसके लिए हम सबों का प्रयास करना होगा. राज्य को शिक्षित किये बगैर विकास की कल्पना नहीं की जा सकती. भाजपा सरकार के कार्यकाल में पारा शिक्षकों का कायाकल्प होगा.
शिक्षा के विकास के लिए 45 करोड़ की राशि दी गयी है. अब तक की सरकारों ने जो गलती की है, वह अब नहीं होगा. वहीं जमुआ के विधायक केदार हाजरा ने कहा कि झारखंड में स्थायी सरकार नहीं रहने के कारण राज्य भर के 8700 पारा शिक्षकों की बात नहीं सुनी गयी. अब उनकी बात सुनी जायेगी और उस पर अमल किया जायेगा. आने वाले समय में पारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान होगा. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय ने की व संचालन रविकांत तिवारी व सकलदेव राम ने किया.

Next Article

Exit mobile version