डोमचांच. पारहो पंचायत के सामुदायिक भवन में पंचायत स्तरीय महिला कैडर सदस्यों के लिए क्षमता वर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें पारहो पंचायत के नावाडीह, पुतो, दुब्बा, पारहो व जामताड़ा आदि गांवों की 40 महिला कैडर सदस्यों ने भाग लिया़ उल्लेखनीय है कि समर्पण पिछले कई वर्षों से डोमचांच प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में स्थानीय स्वशासन, स्वस्थ लोकतंत्र, ग्रामसभा व महिला एवं युवा सशक्तिकरण की दिशा में कार्यरत है़ मास्टर ट्रेनर सचिन कुमार ने संविधान की प्रस्तावना से शुरुआत कर मनरेगा, राशन, पेंशन जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं व कैडरों से अपेक्षाओं को जाना़ वहीं मास्टर ट्रेनर सह परियोजना प्रबंधक आलोक कुमार सिन्हा ने ग्रामसभा की वैधानिक शक्ति, ग्रामसभा के कार्य और योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत फैसिलिटेटर वीणा राज, मंटू कुमार, योगेश कुमार, पिंकी देवी, मनीष लहरी, बेबी देवी आदि ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है