कोडरमा पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों का हंगामा सहायक सहित चार को बंधक बनाया
कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को हॉस्टल में व्याप्त समस्या और पैसा वसूले जाने का आरोप लगाते हुए दो घंटे तक उग्र प्रदर्शन किया. छात्रों ने पहले परीक्षा सहायक रवींद्र सिंह के साथ पार्ट टाइम लेक्चरर भूपेंद्र कुमार, ऋषि कुमार व हीरालाल को कार्यालय में दो घंटे तक […]
कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को हॉस्टल में व्याप्त समस्या और पैसा वसूले जाने का आरोप लगाते हुए दो घंटे तक उग्र प्रदर्शन किया.
छात्रों ने पहले परीक्षा सहायक रवींद्र सिंह के साथ पार्ट टाइम लेक्चरर भूपेंद्र कुमार, ऋषि कुमार व हीरालाल को कार्यालय में दो घंटे तक बंद कर दिया. इसके बाद कॉलेज परिसर में जम कर नारेबाजी की. प्राचार्य गणोश प्रसाद का पुतला फूंका. छात्रों का कहना था कि हॉस्टल में न तो बिजली है और न ही पानी, वहीं विभिन्न परीक्षाओं के दौरान पैसे की वसूली की जाती है.
समस्या रखने पर प्राचार्य कहते हैं कि आइटीआइ करने क्यों आये. प्रभारी एसडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने शाम तक हॉस्टल में बिजली, पानी की व्यवस्था करने, आरोपी सहायक को पद से हटाने के आश्वासन दिया. इसके बाद छात्र शांत हुए. छात्रों ने वाइवा की परीक्षा दी.