पद यात्रा निकाली
सतगावां. स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत मंगलवार को भाखरा स्थित पहलवान आश्रम से बिरहोर कॉलोनी गजहड़ तक पदयात्र निकाली गयी. पदयात्र में बाल संसद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अलावा बच्चे शामिल हुए. इस दौरान जन्म दिया है, तो शिक्षा दो, आधी रोटी खायेंगे तब भी स्कूल जायेंगे आदि नारे लगा कर लोगों को […]
सतगावां. स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत मंगलवार को भाखरा स्थित पहलवान आश्रम से बिरहोर कॉलोनी गजहड़ तक पदयात्र निकाली गयी. पदयात्र में बाल संसद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अलावा बच्चे शामिल हुए. इस दौरान जन्म दिया है, तो शिक्षा दो, आधी रोटी खायेंगे तब भी स्कूल जायेंगे आदि नारे लगा कर लोगों को जागरूक किया गया. इस मौके विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजरुन प्रसाद यादव, दयानंद पांडेय, रघुवीर प्रसाद यादव, रामचंद्र राम, परमेश्वर तुरी, लक्ष्मण सिंह, राम नंदन प्रसाद, विजय कुमार, निर्भय कुल, जॉसफीन एक्का, रामधार पासवान, विपिन रविदास आदि मौजूद थे. पदयात्र के बाद विद्यालय प्रबंधन समिति को सशक्त बनाने को लेकर बैठक भी हुई. इसके अलावा बुधवार को समस्याओं को लकर बीइइओ को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया.