आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों का निरीक्षण किया
फोटो – 24 कोडपी 18निरीक्षण करती आयोग की सदस्य विनीता देवी डोमचांच. झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य विनीता देवी ने प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि आंगनबाड़ी केंद्र कोलगरमा कोड संख्या 159 में सेविका काम पर नहीं आती और बच्चे भी नहीं हंै. इसके […]
फोटो – 24 कोडपी 18निरीक्षण करती आयोग की सदस्य विनीता देवी डोमचांच. झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य विनीता देवी ने प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि आंगनबाड़ी केंद्र कोलगरमा कोड संख्या 159 में सेविका काम पर नहीं आती और बच्चे भी नहीं हंै. इसके अलावा उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र बुच्चटीटांड़ कोड संख्या 96, पथलडीह, बेहराडीह, लरियाडीह व उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोलगरमा का भी निरीक्षण किया. कोलगरमा में स्थिति को संतोषजनक पाया. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में काफी सुधार की जरूरत है. जांच रिपोर्ट वे आयोग को सौंपेगी.