दयानंद सदन ने रामकृष्ण सदन को हराया
कोडरमा. पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जूनियर ग्रुप के वर्ग द्वितीय से अष्टम तक के विद्यार्थियों ने अंगरेजी सुलेख प्रतियोगिता में भाग लिया. वहीं सीनियर ग्रुप में वर्ग नवम से 12वीं तक के विद्यार्थियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मैच रामकृष्ण सदन व दयानंद सदन के बीच […]
कोडरमा. पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जूनियर ग्रुप के वर्ग द्वितीय से अष्टम तक के विद्यार्थियों ने अंगरेजी सुलेख प्रतियोगिता में भाग लिया. वहीं सीनियर ग्रुप में वर्ग नवम से 12वीं तक के विद्यार्थियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मैच रामकृष्ण सदन व दयानंद सदन के बीच छह ओवर का हुआ. इसमें दयानंद सदन 15 रन से विजयी रहा. राज किरण, अमरदीप, हर्ष राज व आयुष प्रियदर्शी ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. वर्ग तृतीय के विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चार के साथ साप्ताहिक हवन में भाग लिया. रामकृष्ण सदन के अध्यक्ष मनोज सिंह व दयानंद सदन के अध्यक्ष सूर्यकांत मिश्र तथा सहयोगी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्द्धन किया. सुलेख प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन की पूर्णिमा कुमारी प्रथम, रामकृष्ण सदन की हंसिका कुमारी द्वितीय व विवेकानंद सदन की विद्या कुमारी तृतीय रही. विद्यालय के प्राचार्य ओपी यादव व उप प्राचार्य पीके चक्रवर्ती ने सफल प्रतिभागियों को बधाई दी.