कोडरमा. एसएफआइ जिला कमेटी की बैठक उच्च विद्यालय कोडरमा में जिला सह संयोजक राजा सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य महा सचिव महेश भारती भी मौजूद थे. जिला संयोजक मुकेश कुमार यादव ने बैठक के दौरान विगत कार्यों की रिपोर्ट पेश की और कहा कि जिले में शिक्षा व्यवस्था चौपट है. वहीं महेश भारती ने कहा कि सरकारी कार्य धरातल पर नहीं दिखते. स्कूल चलें, चलायें अभियान में महज खानापूर्ति हो रही है. नेता व अफसर बच्चों को सरकारी स्कूल में जाने को कह रहे हैं, मगर खुद उनके बच्चे निजी स्कूल में पढ़ रहे हैं. यह अभियान सरकारी खजाना लूटने का एकमात्र साधन है. बैठक में निर्णय लिया गया कि एसएफआइ के 10 हजार सदस्य बनाये जायेंगे. निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर अभिभावकों के साथ बैठक की जायेगी. 13 जून को जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. 20 जून को जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह होगा. सदस्यता अभियान के लिए तय की गयी तिथि के मुताबिक 28 अप्रैल को उच्च विद्यालय कोडरमा, दो मई को परियोजना बालिका उवि कोडरमा, आठ मई को जेजे कॉलेज, पांच से 15 मई तक तिलैया, जयनगर, डोमचांच में प्रखंड कमेटी की बैठक व यूनिट का गठन होगा. इसे सफल बनाने को लेकर राजा सिंह को कोडरमा का संयोजक बनाया गया. सहयोगी के रूप में मनीष कुमार सोनी, सूरज, विकास, नीरज, डोमचांच संयोजक मुकेश, सहयोगी बिरजू, दिलीप, रंजीत, जेजे कॉलेज संयोजक मनीष, सहयोगी नीरज, रोहित, विकास, सुभाष, झुमरीतिलैया संयोजक गौतम, रोहित, मुकेश, जयनगर के लिए राजा सिंह, बाबी गुप्ता को प्रभारी नियुक्त किया गया. मौके पर मुकेश, मनोज सोनी, विकास, नीरज, बॉबी आदि मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
स्कूल चलें, चलायें अभियान खानापूर्ति है : एसएफआइ
कोडरमा. एसएफआइ जिला कमेटी की बैठक उच्च विद्यालय कोडरमा में जिला सह संयोजक राजा सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य महा सचिव महेश भारती भी मौजूद थे. जिला संयोजक मुकेश कुमार यादव ने बैठक के दौरान विगत कार्यों की रिपोर्ट पेश की और कहा कि जिले में शिक्षा व्यवस्था चौपट है. वहीं महेश […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
