मौलाना आजाद पब्लिक स्कूल बना विजेता

जयनगर. प्रखंड के खेसकरी खेल मैदान में सनराइज यूथ क्लब खेसकरी की ओर से दामन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच खेसकरी की टीम व मौलाना आजाद पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए खेसकरी की टीम ने 14.9 ओवर में 78 रनों का स्कोर खड़ा किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 6:04 PM

जयनगर. प्रखंड के खेसकरी खेल मैदान में सनराइज यूथ क्लब खेसकरी की ओर से दामन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच खेसकरी की टीम व मौलाना आजाद पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए खेसकरी की टीम ने 14.9 ओवर में 78 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी मौलाना आजाद पब्लिक स्कूल की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 9.5 ओवर में 82 रन बनाकर मैच जीत लिया. विजेता टीम को शहजाद आलम ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द मैच विकास कुमार व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पप्पू कुमार को दिया गया. अंपायर गुलाम खान व समीम खान थे. कमेंटेटर शहाबुद्दीन व जुबैर खान थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में यूथ क्लब के अध्यक्ष अलफाज खान, सचिव गुलाम खान, समसुद्दीन खान, असफाक खान, समीम खान, सरफराज खान, साजिद खान, शाहरुख खान, मंसूर खान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version