सीमेंट की गुणवत्ता की जानकारी दी गयी
कोडरमा. बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से समारोह हॉल के निकट सिद्धि विनायक इंटरप्राइजेज के काउंटर पर राज मिस्त्री सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान राज मिस्त्रियों को बिरला पीएससी व बिरला यूनिक सीमेंट की गुणवत्ता की जानकारी दी गयी. बिरला कंपनी के अधिकारी निशांत कुमार व संजय हर्ष ने बताया कि यह सीमेंट […]
कोडरमा. बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से समारोह हॉल के निकट सिद्धि विनायक इंटरप्राइजेज के काउंटर पर राज मिस्त्री सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान राज मिस्त्रियों को बिरला पीएससी व बिरला यूनिक सीमेंट की गुणवत्ता की जानकारी दी गयी. बिरला कंपनी के अधिकारी निशांत कुमार व संजय हर्ष ने बताया कि यह सीमेंट ढलाई व कंक्रीट कार्यों के लिए सर्वोत्तम सीमेंट है. मौके पर सिद्धि विनायक के प्रोपराइटर दिलीप मोदी, विनीत मोदी, नवीन आर्या, रवींद्र पांडेय, अशोक मिस्त्री, केशव मिस्त्री आदि मौजूद थे.