रसोइया कार्य मुक्त, सचिव से स्पष्टीकरण

नव सृजित प्रावि पपहरा में माड़ गिरने से तीन विद्यार्थी के झुलसने का मामला मरकच्चो. मरकच्चो के पपहरा स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन पकाते समय चावल का माड़ गिरने से दो छात्राएं व एक छात्र के झुलस जाने के मामले में शिक्षा विभाग ने रसोइया मो सखिया को कार्य मुक्त कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 7:04 PM

नव सृजित प्रावि पपहरा में माड़ गिरने से तीन विद्यार्थी के झुलसने का मामला मरकच्चो. मरकच्चो के पपहरा स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन पकाते समय चावल का माड़ गिरने से दो छात्राएं व एक छात्र के झुलस जाने के मामले में शिक्षा विभाग ने रसोइया मो सखिया को कार्य मुक्त कर दिया है. वहीं विद्यालय के सचिव नंदलाल यादव से स्पष्टीकरण मांगते हुए फिलहाल उन्हें भी पद से मुक्त कर दिया गया है. मंगलवार को डीएसइ के निर्देश पर बीइइओ शैलेंद्र कुमार व बीपीओ आशीष वर्णवाल जांच के लिए विद्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने जांच के बाद उक्त कार्रवाई की. उल्लेखनीय है कि सोमवार को विद्यालय के मध्याह्न भोजन बनाते समय माड़ गिरने से पांच वर्षीय छात्रा ज्योति कुमारी (पिता लालो सिंह) गंभीर रूप से झुलस गयी थी. वहीं पांच वर्षीय विद्या कुमारी (पिता पवन यादव) व नीतीश कुमार (पिता शंकर यादव) आंशिक रूप से झुलस गये थे. इनको रसोइया ने मांड़ फेंकने के लिए बुलाया था. इसी दौरान मांड़ गिरने से बच्चे घायल हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version